पूर्व विधायक के भाई की रॉड मारकर हत्या करने वाला 19 साल बाद गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Dec 24, 2025 - 11:04 PM (IST)
गुड़गांव,(ब्यूरो): सेक्टर-43 क्राइम ब्रांच ने करीब 19 साल पहले पूर्व विधायक के भाई जगमाल ठाकरान की हत्या के दोषी मधुबन को गिरफ्तार कर लिया है। मधुबन राजस्थान के लाखन गैंग का खूंखार अपराधी है। उसे गांव आटोहा पलवल से काबू किया गया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
जानकारी अनुसार, पूर्व विधायक के भाई की हत्या का दोषी राजस्थान के भरतपुर निवासी मधुबन ने 13 मई 2006 को अपने मालिक जगमाल ठाकरान एडवोकेट की लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद उनके शव को फार्म हाउस में रखे संदूक में बंद करके मालिक की जिप्सी और कुछ कीमती सामान लेकर फरार हो गया था। उस समय तैनात स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज राजेश चेची व वर्तमान में डीएसपी जीआरपी ने उसे गिरफ्तार किया था। बाद में डीएस श्योराण की अदालत द्वारा 5 मार्च 2008 को उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी।
इसके बाद करीब 14 साल पहले वर्ष 2011 में मधुबन कोर्ट से जमानत पर जेल से बाहर आ गया था। अदालत ने आरोपी की बेल कैंसिल करके पुन: गिरफ्तार करने के लिए आदेश जारी किए थे, लेकिन वह गिरफ्तारी के भय के कारण खुद को छुपाकर जगह बदल-बदलकर रह रहा था। बुधवार को सेक्टर-43 क्राइम ब्रांच के इंचार्ज इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा की अगुवाई में मुख्य सिपाही प्रवीण , सिपाही योगेंद्र, सिपाही प्रियंक, सिपाही अजित की टीम ने उसे गिरफ्तार पलवल के गांव आटोहा से काबू कर लिया।