शम्भू टोल प्लाजा से किसानों का जत्था दिल्ली रवाना, 29 को जाएगा एक ओर काफिला
punjabkesari.in Friday, Nov 26, 2021 - 01:22 PM (IST)

अंबाला(अमन): कृषि कानून वापिस होने के बावजूद संयुक्त मोर्चा ने सभी किसान जत्थेबंदियों को दिल्ली बार्डर पर पहुंचने की कॉल दी है। अंबाला शम्भू बार्डर से बड़ी संख्या में किसान दिल्ली बार्डर की तरफ निकल चुके है। किसान नेताओं का कहना है वे बार्डर मजबूत करने दिल्ली जा रहे हैं एक काफिला आज निकला है अगला काफिला 29 नवम्बर को दिल्ली बार्डर पर कूच करेगा।
बता दें कि कृषि कानूनों की वापसी पर केंद्रीय कैबिनेट की मोहर लग चुकी है जिसे कानूनी तौर पर शीत कालीन सत्र में अमलीजामा पहनाया जाएगा। अभी किसानों की बाकी मांगो को लेकर पेंच फंसा हुआ है। 29 नवम्बर से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र के दौरान किसानों द्वारा संसद तक ट्रैक्टर मार्च करने का ऐलान किया गया है जिसको लेकर किसान अभी से दिल्ली कूच कर रहे है । आज अंबाला के शम्भू टोल प्लाजा से हरियाणा पंजाब के किसानों का एक जत्था दिल्ली रवाना हुआ। किसानों ने बताया कि आज हम एक साल पूरे होने फिर दिल्ली कूच कर रहे है और संसद तक मार्च में शामिल होंगे। शादियों के सीजन व बिजाई से फ्री होकर एक बार फिर किसान दिल्ली पिछले साल वाला माहौल बनाएंगे ।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Krishna Janmashtami 2022: 18 या 19 किस दिन मनाई जाएगी श्री कृष्ण जन्माष्टमी, जाने सही तारीख..

Janmashtami: हर काम में सफलता और बाल गोपाल जैसा पुत्र देता है ये पाठ

घर में रखें है लड्डू गोपाल तो पूजा में जरुर चढ़ाएं ये 5 प्रिय वस्तुएं, बरसेगी कान्हा की कृपा

Janmashtami: जन्माष्टमी के दिन करें ये काम, संसार की सारी खुशियां होंगी आपके पास