डाका डालने व किसान का हत्यारोपी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे दबोचा बदमाश

punjabkesari.in Wednesday, Jan 28, 2026 - 11:18 AM (IST)

सोनीपत: गांव मल्हा माजरा में डकैती जा के दौरान किसान साहिल की हत्या करने के मुख्य आरोपी कुबेर उर्फ ता महिना उर्फ मैना को स्पेशल एंटी भी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर-7 की टीम ने गांव सफियाबाद-मुनीरपुर रोड पर सोमवार सुबह हुई मुठभेड़ में दबोच लिया। दिल्ली की जेजे कॉलोनी निवासी आरोपी दिल्ली पुलिस का हिस्ट्रीशीटर है।

सोनीपत में डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान का कहना है कि साहिल की हत्या के बाद पुलिस छठे आरोपी की तलाश में थी। सोमवार सुबह एसआई विवेक की टीम नरेला बवाना रोड पर घोघा गांव के मोड़ पर थी। उन्हें सूचना मिली कि आरोपी कुबेर सफियाबाद मुनीरपुर रोड पर आने वाला है। ऐसे में घेराबंदी के दौरान आरोपी बाइक पर गांव मुनीरपुर से आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने कच्चे रास्ते पर गाड़ी मोड़ दी मगर भागते समय वह गिर गया जब उसे पकड़ने का प्रयास किया तो उसने दो फायर कर दिए।

इस पर पुलिस ने बचाव में गोली चलाई जो कुबेर के पैर में लगी जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे दबोच कर नागरिक अस्पताल सोनीपत में भर्ती कराया जहां से उसे महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल, खानपुर रेफर कर दिया। पुलिस दिल्ली के बवाना की जेजे कॉलोनी निवासी शाहनवाज उर्फ सद्दाम, शेखर और शफीक को भी मुठभेड़ के बाद दबोचा था। बाद में नजीम उर्फ सेबू व शोहिल उर्फ बाउंसर को पकड़ा था।  

पुलिस ने आरोपी से तमंचा, मोबाइल व बाइक बरामद की है। पुलिस आयुक्त ने 24 जनवरी को ही आरोपी पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। मामले में डीजीपी पहले ही आरोपियों पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर चुके थे। गिरफ्तार आरोपी पर 10 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी कुबेर ने ही डाका डालने के दौरान साहिल के सीने में चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static