गली में खेल रहे 3 वर्षीय मासूम के साथ हुआ ऐसा हादसा, फूट गया सिर... CCTV में कैद हुआ घटना
punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 06:44 PM (IST)
गन्नौर (कपिल): गांधी नगर में अपनी घर के बाहर गली में खेल रहे मासूम को आवारा ने टक्कर मार दी। हादसे में 3 वर्षीय अर्पित को गंभीर चोटें आई हैं। घटना पड़ोस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। परिवार के सदस्यों के अनुसार अर्पित रोज की तरह घर के बाहर खेल रहा था।
इसी दौरान अचानक भटका हुआ सांड आया और उसने अर्पित को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह जमीन पर गिरा और उसके सिर में गंभीर चोट लग गई। घटना के बाद स्वजन और आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया। बच्चे के सिर पर गहरी चोट आई है, फिलहाल उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। स्थानीय लोगों ने नगरपालिका पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में आवारा पशुओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। जबकि नगरपालिका की पशु पकड़ने वाली टीम की कार्रवाई केवल कागजों तक ही सीमित है। लोगों ने मांग की कि जल्द से जल्द आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला में भेजा जाए, ताकि ऐसे हादसों पर रोक लगाई जा सके।