Fatehabad: श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी आग, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

punjabkesari.in Sunday, Dec 01, 2024 - 10:28 AM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : हरियाणा में आए दिन आगजनी की घटना हो रही है कभी कार में तो कभी बस में लगने के मामले सामने आ रहे है। ताजा मामला फतेहाबाद जिले के गांव बड़ोपल और धांगड़ के बीच से सामने आया जहां श्रद्धालुओं से भरी निजी बस में भयंकर आग लग गई। चालक अमित ने सूझ-बूझ दिखाते हुए समय रहते बस को सड़क किनारे रोका और सवारियों को नीचे उतार दिया, जिस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। सूचना पाकर दमकल विभाग फतेहाबाद के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस जलकर पूरी तरह राख हो चुकी थी। 

PunjabKesari
 

जानकारी के अनुसार हिसार के आजाद नगर से प्राइवेट बस 50 से ज्यादा श्रद्धालुओं को लेकर सिरसा के सिकंदरपुर स्थित डेरा राधा स्वामी जा रही थी। जैसे ही बस फतेहाबाद के गांव बड़ोपल और धांगड़ के बीच होटल के पास पहुंची तो अचानक बस में धुआं निकलने लगा। बताया जा रहा है कि बस का टायर जलने से आग फैली। चालक ने बस को तुरंत रोक दिया और सभी सवारियों को नीचे उतरने के लिए कहा। तुरंत ही सवारियां भी नीचे उतर आई। सवारियों को दूसरी बस में डेरा रवाना किया गया।

PunjabKesari


PunjabKesari


(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static