रोडवेज बस को कैंटर ने मारी टक्कर, सवारियों से भरी बस पलटी, ड्राइवर-कंडक्टर समेत 8 लोग घायल

punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 09:16 PM (IST)

कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र के पिपली चौक के पास देर रात दिल्ली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। तेल से भरे टैंकर ने हरियाणा रोडवेज की एसी बस को तेज रफ्तार में टक्कर मार दी, जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई और सवारियों में चीख-पुकार सुनाई देने लगी।

स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर खिड़कियां तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। घटना में ड्राइवर, कंडक्टर सहित 8 लोगों को चोटें आईं। घायलों को एंबुलेंस की मदद से तुरंत नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं सुरक्षित यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य की ओर भेज दिया गया।

PunjabKesari

बस चालक भूप सिंह ने बताया कि बस चंडीगढ़ सेक्टर-17 से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई थी और उसमें करीब 30 यात्री सवार थे। रात करीब 12:15 बजे पिपली चौक पर गुजरात नंबर के टैंकर ने अचानक बस के पिछले हिस्से में जोरदार टक्कर मारी, जिसके बाद बस पलट गई।

बताया जा रहा है कि इस हादसे में 8 यात्री घायल हो गए। घायल यात्रियों में साक्षी (25), लवप्रीत (25), हरप्रीत (30), कपिल (35), जागीर (38) और विशाल समेत कई लोग शामिल हैं। इनमें से विशाल की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हाइड्रा की मदद से बस को हटवाया। पुलिस ने टैंकर जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर ट्रैफिक भी बाधित रहा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static