Jind के CRPF जवान का निधन, 22 जून को आया था लकवा का अटैक...2017 में भर्ती हुआ था मुकेश

punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 01:21 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया): हरियाणा के जींद के सीआरपीएफ जवान का निधन हो गया। सीआरपीएफ जवान को 22 जून को लकवा का अटैक आया था। जवान का मोहाली के अस्पताल में इलाज चल रहा था। गत देर रात जवान ने अंतिम सांस ली। सुबह उनका पार्थिव शरीर पहले आर्मी कैंट उसके बाद गांव किनाना में लाया गया। जहां पर सैन्य सम्मान के साथ जवान का अंतिम संस्कार किया गया।

इस दौरान सीआरपीएफ की टुकड़ी के अलावा जिला पुलिस से डीएसपी जितेंद्र राणा पहुंचे और मातमी धुन के बाद जवान को सलामी दी। इसके अलाा डीएसपी जितेंद्र राणा, जींद सदर थाना, जुलाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और जवान को श्रद्धांजलि के साथ सलामी दी। सेना ने मुकेश के भाई को तिरंगा झंडा सौंपा। इसके बाद बड़े भाई और मुकेश के बड़े बेटे ने मुखाग्नि दी।

मुकेश के दो बच्चे हैं, जिनकी उम्र चार साल और 9 साल है। मुकेश की पत्नी अंबाला में डाक विभाग में क्लर्क के पद पर तैनात हैं। मुकेश का बड़ा भाई राकेश दिल्ली पुलिस में तैनात है। गांव के सरपंच राजकुमार आर्य ने बताया कि मुकेश बहुत ही अच्छा, ईमानदार था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static