DSC समाज के अनेक मांगों को लेकर डॉ अरविंद शर्मा से मिला डेलिगेशन:संदीप खरकिया
punjabkesari.in Thursday, Jan 08, 2026 - 05:05 PM (IST)
चंडीगढ़(चन्द्र शेखर धरणी): डीएससी समाज के अनेक मांगों को लेकर धानक जनकल्याण मंच के प्रदेश अध्यक्ष संदीप खरकिया ने चंडीगढ़ में प्रदेश के सहकारिता एवं जेल मंत्री डॉ अरविंद शर्मा से मुलाकात की संदीप खरकिया ने मंत्री अरविंद शर्मा को डीएससी समाज को नौकरियों में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी देने की मांग की ताकि समाज के बच्चे भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में नौकरियों में उचित मान सम्मान मिल सके संदीप खरकिया ने कहा कि हरियाणा सरकार में डीएससी लागू करवाने के लिए मंत्री अरविंद शर्मा का एम योगदान रहा है अरविंद शर्मा ने चुनाव से पूर्व जो वादा किया था वह उन्होंने सरकार बनते निभाया है।
मुख्यमंत्री नायक सिंह सैनी के साथ मिलकर डीएससी समाज को और अधिक मजबूत करने के लिए वे लगे हुए हैं और समय-समय पर समाज की मांगों को भाजपा के बड़े-बड़े मंच पर डॉक्टर अरविंद शर्मा ने उठाया है इसलिए डीएससी समाज सदैव उनके आभारी रहेगा।
उन्होंने प्रदेश सरकार एवं डॉ अरविंद शर्मा से डीएससी समाजके इस आईएएस अधिकारी एवं आईपीएस अधिकारियों को जिलों में मुख्य स्थान पर लगाने की मांग की उन्होंने कहा कि डॉक्टर अरविंद शर्मा अपने विभाग में ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ प्रदेश भर में कार्य कर रहे हैं और लगातार अपने विभाग की नीतियों को आम जनता तक पहुंच कर आमजन के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं सहकारिता विभाग में गरीब लोगों के लिए प्रदेश भर में अनेक जन सुविधा लागू करवाई जा रही है जिनका फायदा लोगों को लगातार मिल रहा है