किराना दुकान में लगी भयंकर आग, सारा सामान जलकर खाक
punjabkesari.in Tuesday, Jan 25, 2022 - 01:58 PM (IST)

करनाल : करनाल जिले के नमस्ते चौक के पास रात को करियाना की दुकान में भयंकर आग लग गई। आग इतनी ज्यादा थी कि सारा सामान जलकर खाक हो गया। आसपास के पड़ोस के लोगों ने दुकानदार जानकारी दी, तभी वह रात के समय पहुंचा और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया था।
दुकानदार का कहना है कि किसी ने साजिश कर आग लगाई है या फिर शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। फिलहाल लाखों का किराना का सामान जलकर धुंआ धुंआ हो चुका है, देखना यह होगा कि जांच में क्या कुछ निकलता है कि आग कैसे लगी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)