विधानसभा अध्यक्ष के पास लगी इस्तीफों की बौछार, छुट्टियों के बाद ज्ञानचंद गुप्ता इस दिन लेंगे निर्णय
punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2024 - 02:01 PM (IST)
चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी): हरियाणा में विधानसभा चुनावों का दौर शुरू हो चुका है, तो वहीं नेताओं के इस्तीफे का दौर भी आरंभ हो चुका है। अब तक कई नेताओं ने अपने इस्तीफे विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को सौंप दिए हैं। जिस पर विधानसभा अध्यक्ष कब संज्ञान लेंगे ये उन्होंने स्पष्ट कर दिया है। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हमारे पास कई नेताओं के इस्तीफा आए हैं, उन पर निर्णय छुट्टियों के बाद मंगलवार को लेंगे।
ज्ञानचंद ने कहा कि सोमवीर सांगवान, जोगीराम सिहाग का इस्तीफा आया है। साथ ही अनूप धानक का इस्तीफा हमारे पास आए हैं। तो वहीं रामनिवास सूरज खेड़ा का इस्तीफा नहीं आया है। उनका इस्तीफा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि इस्तीफे के बाद विधायकों की संख्या 83 रह जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)