Jhajjar Crime: मामूली कहासुनी में दोस्त ने ही दोस्त को मारी गोली, फिर...
punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2025 - 11:36 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_18_09_581820400policecrime.jpg)
झज्जर : झज्जर जिले में एक युवक ने आपसी कहासुनी को लेकर घर पर आए अपने दोस्त को गोली मार दी। गोली मारने के आरोपी दोस्तों के साथ भाग गया। घायल को इलाज के लिए रोहतक के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में लग गई।
किसी बात को लेकर हुई थी कहासुनी
जानकारी के मुताबिक गांव खेड़ी आसरा में दोस्तों के मामूली विवाद में एक युवक दोस्त को गोली मारकर फरार हो गया। खेड़ी आसरा गांव के आशीष और मोहित में एक दिन पहले शादी समारोह में किसी बात पर कहा सुनी हुई थी। जिस पर अगले ही दिन मोहित ने अपने दोस्त आशीष को फोन पर गाली दे दी। गाली देने पर आशीष मोहित के घर पहुंचा। जहां पर दोनों की कहासुनी में मोहित ने आशीष को गोली मार दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)