"लिव-इन रिलेशनशिप महिलाओं के खिलाफ बढ़ता अपराध'''': रेनू भाटिया बोलीं- इंटरनल कंप्लेंट कमेटी बनाना जरूरी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 02, 2025 - 12:57 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीन धनखड़) : लिव इन रिलेशनशिप महिलाओं के खिलाफ सबसे ज्यादा बढ़ता हुआ अपराध है। लिविंग रिलेशनशिप अपराध आज के दौर में 95% का आंकड़ा पार कर चुका है। इसे लेकर महिलाओं में जागरूकता लाना बेहद जरूरी है। यह कहना है हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया का। रेनू भाटिया बहादुरगढ़ के कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को जागरूक करने के लिए आयोजित एक सेमिनार में शिरकत करने पहुंची थी। यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरियाणवी कलाकार अंजलि राघव के साथ बिहार के कलाकार पवन सिंह द्वारा जबरदस्ती टच करने की घटना को लेकर भी अपना बयान दिया।

हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया का कहना है कि लाइव इन रिलेशनशिप महिलाओं के खिलाफ आज के दौर में सबसे ज्यादा बढ़ता हुआ अपराध है। यह अब 95% तक पहुंच गया है। इसे लेकर महिलाओं में जागरूकता लाना बेहद जरूरी है। रेनू भाटिया ने हरियाणवी कलाकार अंजलि राघव के साथ बिहार के कलाकार पवन सिंह द्वारा मंच पर जबरदस्ती टच करने की घटना को लेकर भी टिप्पणी की। उनका कहना है कि इस तरह की घटना बेहद गलत है। उनका कहना है कि अगर हरियाणवी कलाकार अंजलि राघव उनके पास आएंगी तो वह इस संबंध में जरूर कार्रवाई करेंगी। हालांकि उनके पास अभी तक अंजलि राघव की ओर से कोई शिकायत नहीं आई है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने साथ हुए अपराध के बारे में मुखरता से बोलना चाहिए।

वहीं, दूसरी तरफ भिवानी की टीचर मनीषा की मौत के मामले को लेकर रेनू भाटिया ने कहा कि यह घटना चाहे हत्या हो या फिर आत्महत्या, इसके पीछे के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि वह मनीषा के परिवार से मुलाकात करने भी गई थी लेकिन वहां कुछ ग्रामीणों ने उन्हें मनीषा के परिवार से नहीं मिलने दिया। इसके बावजूद महिला आयोग पीड़ित परिवार का सहयोग करने के लिए तैयार है।

 रेनू भाटिया ने छात्राओं को महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों के ताजा उदाहरण देकर जागरूक किया। इतना ही नहीं छात्राओं को पोक्सो एक्ट और साइबर क्राइम के प्रति भी जागरूक किया गया। रेनू भाटिया का कहना है कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार महिलाओं के प्रति अपराध घटते बढ़ते रहते हैं। इन दिनों महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति पूरी तरह से जागरूक है इसलिए अब शिकायतें भी ज्यादा सामने आने लगी है। उन्होंने कॉलेज की छात्राओं से अपराध के बारे में रिपोर्ट करने की सलाह भी दी।

रेणु भाटिया ने बताया कि प्रदेश भर के सभी कॉलेज और संस्थानों मे इंटरनल कंप्लेंट कमेटी होना बेहद जरूरी है। अगर किसी कॉलेज अथवा संस्थान में यह कमेटी एक्टिव रूप से काम नहीं कर रही तो जुर्माने के साथ-साथ सजा का प्रावधान भी किया गया है। उन्होंने बताया कि वह झज्जर जिला प्रशासन से भी जानकारी लेगी कि इस तरह की कमेटी झज्जर जिले में सही ढंग से कम कर रही है या फिर नहीं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static