Mahendragarh: तेज रफ्तार कैंटर की टक्कर से बच्ची की मौत, आरोपी चालक शव लेकर भागा
punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 04:29 PM (IST)
महेंद्रगढ़ (प्रदीप बालरोडिया) : महेंद्रगढ़ जिले के बचीनी गांव में एक दर्दनाक घटना में सामने आई है। दरअसल 5 वर्षीय बच्ची को एक तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बच्ची की मौत हो गई। वहीं आरोपी चालक बच्ची को साथ में लेकर भाग गया।
जानकारी के अनुसार यूपी का एक परिवार बचीनी गांव के ईंट भट्टे पर काम करता है। बच्ची के पिता राजेंद्र ने बताया कि उनकी 5 वर्षीय बेटी चांदनी सोमवार शाम को घर से लस्सी लेने निकली थी, तभी तेज रफ्तार कैंटर ने उसे टक्कर मार दी। घटना के बाद आरोपी चालक बच्ची को वहीं छोड़कर भागने के बजाय अपने वाहन में लेकर फरार हो गया। साथ में खेल रहे बच्चों ने इसकी सूचना दी।
सूचना मिलने पर परिवार घंटों तक महेंद्रगढ़ के नागरिक और निजी अस्पतालों में बच्ची की तलाश करता रहा। बच्ची जब नहीं मिली तो इसकी सूचना पुलिस को दी। परिवार की शिकायत पर पुलिस सक्रिय हुई और स्थानीय सीसीटीवी फुटेज तथा पड़ोसी इलाकों से पूछताछ कर मामला गंभीरता से जांच में लिया। कई टीम गठित कर जांच शुरु की।

जांच करते हुए पुलिस आरोपी ड्राइवर तक पहुँची। चालक की निशानदेही पर कार की ओर इशारा करते हुए पुलिस ने शव घटनास्थल से करीब 25 किलोमीटर दूर, माधोगढ़ घाटी के पास सड़क किनारे बरामद किया। बच्ची के पिता राजेंद्र ने बताया कि वे मजदूरी करते हैं और चांदनी उनकी इकलौती बेटी थी। परिवार पहले ही एक निजी क्षति झेल चुका है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नारनौल नागरिक अस्पताल भेज दिया है। महेंद्रगढ़ सदर थाना मामला दर्ज कर चालक की गिरफ्तारी तथा घटना के हर पहलू की पड़ताल कर रहा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)