हरियाणा में संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने चुनरी से लगाया फंदा, छह महीने पहले तय हुआ था रिश्ता
punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2024 - 02:47 PM (IST)
कुरुक्षेत्रः सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी की बेटी ने संदिग्ध परिस्थितियों में चुनरी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है छह महीने पहले ही युवती का उसकी मर्जी से रिश्ता हुआ था। फिलाहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना कृष्णा गेट पुलिस को दिए बयान में हरियाणा पुलिस से सेवानिवृत्त कर्मी ने बताया कि उसकी बेटी एमकॉम पास थी। करीब छह महीने पहले उन्होंने अपनी बेटी का रिश्ता उसकी मर्जी से किया था। बुधवार सुबह करीब 10 बजे वह खाना खाकर ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में चली गई थी। शाम करीब चार बजे उसका बेटा उसे उठाने ऊपर गया, मगर काफी देर आवाज लगाने के बाद भी सविता ने दरवाजा नहीं खोला। तब उन्होंने किसी तरह दरवाजा खोला और कमरे में गए तो सविता का शव उसकी चुनरी के साथ पंखे पर लटकता मिला। कमरे में बेड के पास ही सीढ़ी रखी हुई थी।
उन्होंने तुरंत डायल-112 टीम को सूचना देकर मौके पर बुलाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बयान के आधार पर पुलिस ने इत्तेफाकिया रपट दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।