Accident: सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई हरियाणा नंबर की SUV कार, चार युवकों की मौत
punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 01:22 PM (IST)
डेस्क: उत्तराखंड में ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग पर पीएनबी सिटी गेट के पास एक तेज रफ्तार एक्सयूवी कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई, जिससे उसमें सवार चारों युवकों की मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार देर रात हुआ यह हादसा इतना भीषण था कि ट्रक के पिछले हिस्से में उसके नीचे जा घुसी कार में सवार लोगों के अंग इधर-उधर बिखर गए और उन्हें बाहर निकालने के लिए कार को कटर की सहायता से काटना पड़ा।
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि एक गाय को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हुई। उसने बताया कि हरिद्वार की ओर से तेज गति से आ रही एक्सयूवी कार के सामने अचानक गाय आ गयी जिसे बचाने के लिए चालक ने कार को बायीं ओर मोड़ दिया लेकिन वह बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े हरियाणा की पंजीकरण संख्या वाले ट्रक से टकरा गई और उसके नीचे घुस गई।
पुलिस ने बताया कि हादसे में कार सवार चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतकों की पहचान ऋषिकेश निवासी धीरज जायसवाल (31), हरिओम पांडेय (22), करण प्रसाद (23) और सत्यम कुमार (20) के रूप में हुई है ।