हरियाणा के कैबिनेट मंत्री का फोर्टिस में हुआ ऑपरेशन
punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 10:01 PM (IST)
चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) : हरियाणा के पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार का मोहाली के फोर्टिस हार्ट अस्पताल में ऑपरेशन हुआ है। पंवार को चलने में परेशानी हो रही थी। रविवार की देररात तबियत बिगडऩे के कारण उन्हें फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल प्रबंधन की ओर से डॉ.हरसिमरन और डॉ.आकाश को लेकर एक पैनल बनाया गया। जिसने पंचायत मंत्री के घुटने का ऑपरेशन किया। यह ऑपरेशन सफल हुआ है।
इसी दौरान हरियाणा कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं खरखौदा के विधायक पवन कुमार खरखौदा ने आज अस्पताल पहुंचकर कृष्ण लाल पंवार का हालचाल जाना। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ.नरेश मग्गू, राममेहर राठी, कपिल रामपुर, दिपांशु, भरत सिंह के अलावा हरियाणा भाजपा के कई नेता आज मोहाली पहुंचे और कैबिनेट मंत्री का हालचाल जाना। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार पंवार का आपॅरेशन सफल हुआ है लेकिन अभी उन्हें दो से तीन दिन अस्पताल में डाक्टरों की निगरानी में रहना पड़ेगा।