स्टील फैक्टरी में काम करते मजदूर के गले में पत्ती लगने से हुई मौत

punjabkesari.in Monday, Oct 07, 2019 - 09:39 AM (IST)

यमुनानगर (ब्यूरो) : मध्यरात्रि दुर्गा गार्डन स्थिति एस.डी. उद्योग में स्टील रोलिंग फैक्टरी में काम करते समय पत्ती तिड़क गई। यह पत्ती काम कर रहे विशाल नगर के 35 वर्षीय संजीव के गले में जा लगी। जब तक अस्पताल लाया गया तब तक उसकी मौत हो गई।

उधर, पुलिस ने परिवार के बयानों के आधार पर धारा 174 के तहत कार्रवाई कर दी। चौकी इंचार्ज अभय सिंह का कहना है कि यह इत्फाकन हुआ हादसा है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री मालिक ने परिवार की आर्थिक मदद भी की है ताकि परिवार का पालन पोषण हो सके। मृतक के पास 2 बच्चे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static