बाबा बागेश्वर की यात्रा के दौरान बड़ा हादसा, छज्जा गिरने से 15 से 20 लोग घायल
punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 01:24 PM (IST)
पलवल(गुरुदत्त गर्ग): बीती रात सनातन एकता यात्रा के दौरान बाबा बागेश्वर धाम सरकार को समर्थन व देखने आए दर्शकों के ऊपर एक छज्जा करने से 15 से 20 लोग घायल हो गए जिनमें से एक महिला सहित कई लोगों की हालत काफी गंभीर बताई गई। महिला का पलवल के जिला अस्पताल में चल रहा है। यहां घायलों व परिजनों ने जिला अस्पताल में कोई सुविधा नहीं होने की आरोप लगाए हैं।
दिल्ली से वृंदावन धाम तक निकल जा रही सनातन एकता यात्रा के दौरान पलवल में अगवानपुर गांव के पास एक दुकान का छज्जा और छठ के ऊपर लगा होर्डिंग बोर्ड गिरने से 15 से 20 लोग घायल हो गए। यात्रा के दौरान गिरते हुए छज्जे का वीडियो भी सामने आया है। कुछ घायलों को यात्रा में साथ चल रही बागेश्वर धाम की एंबुलेंस से पलवल के जिला अस्पताल पहुंचाया गया जबकि कुछ को अलग-अलग प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया।
पलवल के जिला अस्पताल मैं उपचाराधीन शकुंतला के पैर की जांघ के पास से दोनों हड्डी टूटी बताइ गई है। जबकि उसके दूसरे पैर में और हाथ में भी काफी गुम चोटें आई हैं। शकुंतला किला हरिश्चंद्र शर्मा बृजमोहन शर्मा तथा अमरचंद शर्मा आदि पांच लोगों को पलवल के नागरिक का शौचालय जाएगा अमरचंद शर्मा की हालत में करने पर रेफर कर दिया गया जबकि शकुंतला का इलाज पलवल की विराजमान चल रहा है परीक्षण उपचार से ना खोज दिखाई दिए उनका कहना था कि हमें इमरजेंसी में यहां पर लाया गया था लेकिन जिला अस्पताल होने के बावजूद भी इमरजेंसी जैसी कोई सुविधा यहां पर नहीं है यहां तक कि यहां ब्लड टेस्ट लेने की सुविधा नहीं है।
पलवल जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मुझे डॉक्टर अक्षय ने बताया की विधि देर रात 5 घायलों को यहां उपचार के लिए लाया गया था जिसमें से एक महिला का उपचार यहां चल रहा है जबकि बाकी अन्य कोई यहां से छुट्टी दे दी गई। बताया की चर्चा करने के बाद कुछ और लोगों के घायल होने की जानकारी मिली थी लेकिन उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया था।