दीपावली की  शाम बड़ा हादसा, गोदाम में अचानक भयंकर आग... 2 घंटे बाद आग पर पाया गया काबू

punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 09:10 AM (IST)

अंबाला(अमन): अंबाला शहर में दीपावली की  शाम एक गोदाम में अचानक भयंकर आग लग गई, जिसने देखते ही देखते भयावह रूप ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पूरे गोदाम को अपने कब्जे में ले लिया और धीरे-धीरे यह गोदाम के बाहर तक फैल गई। 
 
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंचीं, लेकिन आग की तेज़ी और गोदाम में मौजूद सामग्री के कारण यह प्रयास नाकाफी साबित हुआ। इसके बाद तुरंत अतिरिक्त दमकल गाड़ियां बुलाई गईं और आग पर काबू पाने के लिए बचाव दल ने जद्दोजहद शुरू कर दी। दमकलकर्मी लगभग दो घंटे से लगातार आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश कर रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static