हरियाणा में बड़ा हादसा टला, NH पर ट्रक में हुआ धमाका...15 लोगों ने कूदकर बचाई जान

punjabkesari.in Tuesday, Mar 25, 2025 - 09:26 AM (IST)

पानीपत(सचिन शर्मा): हरियाणा के पानीपत में राष्ट्रीय राजमार्ग-44 की दिल्ली-चंडीगढ़ लेन पर टोल प्लाजा के पास रात करीब 8:45 बजे एक चलते ट्रक में आग लग गई। इसी बीच ट्रक में रखे सीएनजी टैंक में एक के बाद एक कई विस्फोट हुए। घटना के समय ट्रक में पांच परिवारों के 15 लोग सवार थे।सभी लोगों ने किसी तरह से ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन ट्रक पूरी तरह से जल गई।


मिली जानकारी के अनुसार ईंट भट्ठे पर काम करने वाले 15 लोग ट्रक में पंजाब से उत्तर प्रदेश के शामली जा रहे थे। ट्रक पानीपत टोल प्लाजा पर पहुंचा तो यहां टोल कर्मी ने ट्रक में धुआं उठते देखा। ट्रक को आनन फानन में बैरिकेड्स को क्रॉस करा एक तरफ रुकवाया। ट्रक में सवार लोग आग लगने का पता चलते ही कूद गए। कुछ ही देर में ट्रक में रखे कपड़ों व अन्य सामान में आग लग गई। जिससे आग बड़ गई। आग ट्रक में लगे सीएनजी सिलेंडर में जा लगी, जिससे सिलेंडर फट गए।

 
ट्रक में आग और विस्फोट से राजमार्ग पर अफरा-तफरी मच गई। विस्फोट के कारण ट्रक के टुकड़े दूर-दूर तक उड़ गए। वहां सारा यातायात रुक गया। टोल प्लाजा पर उपलब्ध अग्नि सुरक्षा उपकरणों से आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static