Haryana: गणेश उत्सव के कार्यक्रम दौरान बड़ा हादसा, छत से गिरा 3 साल का मासूम, हुई मौत

punjabkesari.in Thursday, Sep 04, 2025 - 08:19 AM (IST)

पानीपत: थाना औद्योगिक सेक्टर-29 की तेज कॉलोनी में गली में ढोल बजने के कारण ग्रिल से नीचे देख रहा मासूम आरुष  पैर फिसलकर दूसरी मंजिल की छत से गिर गया। जिसे गंभीर हालत में शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बुधवार को पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।
 

मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के नगला पोहपी गांव के राहुल ने बताया कि वह तेज कॉलोनी में किराये के मकान में तीसरी मंजिल पर रहते हैं और घरों में रंगाई-पुताई का काम करते हैं। उनके दो बच्चे एक बेटा आरुष तीन साल और छह माह की बेटी है।
 
मंगलवार शाम को उनकी गली में गणेश उत्सव में ढोल बज रहा था। आरुष भी ग्रिल पर खड़ा होकर नीचे देखने लगा। इसी दौरान पैर फिसलने के कारण वह छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे को परिजनों ने जीटी रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।  जांच अधिकारी एएसआई विजेंद्र सिंह ने बताया कि छत से गिरने से बच्चे की मौत हो गई थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static