अंबाला बस अड्डे पर होने जा रहा बड़ा बदलाव, यात्रियों की सुरक्षा को लेकर उठाया जा रहा ये कदम
punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 03:13 PM (IST)

अंबाला(अमन): अंबाला छावनी बस अड्डे पर यात्रियों की सुरक्षा पहले से ओर भी पुख्ता होगी। इसके लिए रोडवेज की ओर से बस अड्डा परिसर में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जा रही है। इसके अलावा पहले से भी अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इन अत्याधुनिक कैमरों के लगने से परिसर में चोरी व छीना झपटी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा, वहीं यात्री अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगे।
अंबाला छावनी बस अड्डे पर पहले दस के करीब सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे, लेकिन अब परिसर में करीब 30 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं। अभी तक परिसर में 16 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं जो बस अड्डे के साथ-साथ यात्रियों की भी सुरक्षा कर रहे हैं। इसके साथ ही संस्थान प्रबंधक के कार्यालय में इन कैमरों की निगरानी के लिए एक बड़ी एलईडी स्क्रीन भी लगाई जाएगी ताकि अगर कोई घटना होती है तो आरोपी की जल्द पहचान की जा सके।
अंबाला छावनी का बस अड्डा पंजाब हिमाचल, उत्तराखंड, यूपी, दिल्ली व राजस्थान को आपस में जोड़ने वाला प्रमुख केंद्र हैं। यहां से रोजाना 12 से 15 हजार यात्रियों का आवागमन होता है। इसके अलावा इस बस अड्डे से रोजाना 1500 के करीब बसों का आवागमन होता है। जोकि नजदीक क्षेत्रों सहित दूर-दराज के क्षेत्रों तक जाती हैं, हालांकि दिन के समय बस अड्डे पर काफी चहल-पहल रहती है, लेकिन रात के समय कुछ ही बसों के आगमन से यात्रियों की संख्या भी न के बराबर होती है।