Good News: हरियाणा के इस जिले में बनेगा नया बस अड्डा, सफर होगा आसान

punjabkesari.in Sunday, Mar 23, 2025 - 03:57 PM (IST)

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत शहर से बाहर नया बस अड्डा बनाया जाएगा। इससे यातायात की समस्या कम होगी। अब देखने वाली बात यह होगी कि सरकार इस प्रोजेक्ट को कितनी तेजी से पूरा करती है और किन सुविधाओं को इसमें शामिल किया जाता है। बजट में घोषणा की गई है कि बस अड्डे को शहर से बाहर स्थानांतरित किया जाएगा। 


बस अड्डा बनाने के लिए सेक्टर-सात में जगह दी गई थी। बता दे की 4.06 एकड़ ग्रीन बेल्ट में था, लेकिन एक एकड़ से अधिक सड़क के लिए था। ऐसे में अड्डा निर्माण की संभावनाएं यहां बहुत कम हैं। अब जाट जोशी गांव में 9.5 एकड़ की जमीन पर बस टर्मिनल बनाने की योजना है। विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने की जिम्मेदारी एडवाइजर को दी गई है। रिपोर्ट बनाने के बाद सरकार आगे की कार्रवाई करेगी।


शहर के लोगों का कहना है कि शहर के बीच स्थित पुराना बस अड्डा जाम की समस्या बनाए रखता है। फिर भी, अड्डे के लिए जमीन को चिह्नित करने का काम ही हो रहा है। इसके लिए सेक्टर-सात और जाट जोशी गांव में एक बस स्टेशन बनाया जाएगा। नए बस स्टेशन की स्थापना से शहर में जाम की समस्या दूर हो सकेगी और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static