युवक का पैर तोड़े जाने के मामले में निहंग ने दी सफाई, बोला- 'आदमी गुस्से में कुछ भी कर सकता है'

punjabkesari.in Friday, Oct 22, 2021 - 04:46 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी): कल सिंघु बार्डर पर मुर्गा सप्लाई करने वाले शख्स के साथ निहंग सिख द्वारा मारपीट का मामला सामने आया था। इसके बाद पुलिस ने निहंग सिख नवीन निवासी करनाल को गिरफ्तार कर लिया था। आज नवीन को कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने उसे 1 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया।

जब निहंग सिख नवीन को कोर्ट में पेश कर मेडिकल के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल लेकर जाया जा रहा था तो कोर्ट से बाहर निकाल कर नवीन ने  बताया कि मैंने उस शख्स को कहा कि घोड़ों के पास बीड़ी ना पिए, जिसके बाद उसने मेरे गले पर हाथ लगाया। उन्होंने कहा कि अगर कोई किसी के गले पर हाथ लगाएगा तो आदमी गुस्से में कुछ भी कर सकता है। अगर मुझ पर मुर्गे मांगने का आरोप सिद्ध होता है तो मैं जिंदगी भर अपनी शक्ल नहीं दिखाऊंगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static