रेवाड़ी NH-8 पर हादसा- ड्राईवर सहित एम्बुलेंस नहर में गिरी, प्रशासन अलर्ट

punjabkesari.in Monday, May 22, 2017 - 12:28 PM (IST)

रेवाड़ी (मोहिंदर भारती):दिल्ली-जयपुर हाईवे संख्या 8 पर गत रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब ड्राईवर सहित एक एंबुलेंस नहर में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों ने तत्परता दिखाते हुए एंबुलेंस को तो बाहर निकाल लिया, लेकिन अभी तक ड्राईवर का कोई सुराग नहीं लग सका है।
PunjabKesari
दरअसल हुआ यूं कि झज्जर का रहने वाला नरेश एंबुलेंस ड्राईवर है। वह गुड़गांव से एंबुलेंस लेकर जयपुर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह एन.एच. 8 पर कसौला चौक के समीप पहुंचा तो वहां स्थित एक होटल पर कुछ देर रुकने के बाद उसने रोंग साइड चलना शुरू कर दिया, जिसके चलते एंबुलेंस नहर में जा गिरी।
PunjabKesari
घटना की सूचना पुलिस को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों को बुलाया गया फिर रेस्क्यू शुरू किया गया।
PunjabKesari
कड़ी मशक्कत के बाद एंबुलेंस को तो नहर से निकाल लिया गया, लेकिन करीब 12 घंटे से लगे गोताखोर अभी तक ड्राईवर का कोई सुराग नहीं लगा सके हैं। पुलिस का कहना है कि सर्च अभियान जारी है। जल्द ही ड्राईवर को ढूंढ निकाला जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static