रेवाड़ी में हादसे में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर
punjabkesari.in Saturday, May 11, 2024 - 11:09 AM (IST)
रेवाड़ी : रेवाड़ी जिले के गांव चांदावास के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपती को कुचल दिया। हादसे में पति-पत्नी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों बाइक पर कोसली से वापस रेवाड़ी स्थित अपने घर पर लौट रहे थे। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से भाग गया।
किसी काम से कोसली गए हुए थे दोनों
मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी शहर के नारनौल रोड स्थित लक्ष्मी नगर निवासी ओमप्रकाश (64) मूलरूप से गांव जैनाबाद के रहने वाले थे। ओमप्रकाश हरियाणा पुलिस से रिटायर्ड होने के बाद रेवाड़ी में मकान बनाकर परिवार के साथ रह रहे थे। शुक्रवार को ओमप्रकाश अपनी पत्नी राजबाल के साथ किसी काम से बाइक पर कोसली गए हुए थे। शुक्रवार देर शाम दोनों वापस घर लौट रहे थे। तभी गांव चांदावास स्थित बाइपास के चौक पर गोकलगढ़ की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। चश्मदीद गांव मसानी निवासी सचिन यादव ने कहा टक्कर लगने के बाद दोनों सड़क पर गिर गए और ट्रक चालक ने वाहन को रोकने की बजाय दोनों के उपर से टायर चढ़ा दिए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)