हे भगवान!  डेढ़ घंटे तक कटी जीभ लेकर घूमता रहा मरीज, अस्पताल के Doctors की बड़ी लापरवाही

punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 06:11 PM (IST)

अंबाला: हरियाणा के अंबाला में  सड़क दुर्घटना में घायल मरीज अपनी कटी जीभ लेकर नागरिक अस्पताल में डेढ़ घंटे तक घूमता रहा। इस दौरान उसका न तो उपचार किया और न ही उसे रेफर किया। मरीज में जब अपने जानकारों से नगारिक अस्पताल के चिकित्सकों को फोन कराया तब जाकर रात्रि को साढ़े 11 बजे उसे चंडीगढ़ के सेक्टर 32 स्थित अस्पताल में उपचार के लिए रेफर किया गया।
 
 
इस दौरान अंबाला सिटी में तो चिकित्सकों ने उचित व्यवहार नहीं किया वहीं अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल ने तो रात्रि में एक्स-रे जांच नहीं की। ऐसे में मरीज को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दरअसल शनिवार शाम आठ बजे जसपाल सिंह (45) का एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें उनकी जीभ कट गई और काफी खून बहने लगा।

 इसके साथ ही उनके सीने में भी चोटें आईं। एंबुलेंस की मदद से वह अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल पहुंचे। यहां पर चिकित्सकों ने एक्स-रे की सुविधा न होने की बात कहकर उन्हें रोटरी अस्पताल या अंबाला सिटी के नागरिक अस्पताल में एक्स-रे कराने को भेज दिया। मरीज जैसे-तैसे अंबाला सिटी के नागरिक अस्पताल पहुंचे तो मरीज का आरोप है कि यहां पर ड्यूटी पर तैनात डॉ. महेश और डाॅ. गौरव ने उनका उपचार ही नहीं किया। इस दौरान मरीज ने अपने जानकारों को फोन किया।

आरोप है कि चिकित्सकों ने मरीज को कहा कि वह एक्स-रे कराने आया है तो यह जांच करा के कैंट के सिविल अस्पताल में ही उपचार के लिए जाएं। ऐसे में मरीज असमंजस में फंस गया कि करे तो क्या करे। इस दौरान उसकी जीभ से खून बह रहा था। ऐसे में मरीज ने स्वास्थ्य विभाग में अपने परिचित को फोन किया और यह घटना बताई। परिचित अधिकारी ने भी कई जगह फोन घुमाए तब जाकर मरीज को सेक्टर 32 के अस्पताल में रात्रि साढ़े 11 बजे रेफर किया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

static