नहर में तैरता मिला व्यक्ति का शव, इलाके में फैली सनसनी...

punjabkesari.in Wednesday, May 29, 2024 - 08:22 PM (IST)

भिवानी: उपमंडल के गांव पहाड़ी से गुजरने वाली नहर में एक शख्स का शव तैरता हुआ मिला। जिसके चलते क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इसकी सूचना गांव पहाड़ी के ग्रामीणों ने लोहारू थाना पुलिस को दी और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया ।

वहां से शव को भिवानी के चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया। आपको बता दें कि नहर में मिले शव की पहचान गांव सिंघानी निवासी करीबन 44 वर्षीय संजय के रूप में हुई है और संजय 2 दिन से लापता था, परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे। फिलहाल पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं।

वहीं, पुलिस ने बताया कि उन्हें गांव पहाड़ी के समीप नहर में एक व्यक्ति का शव तैरने की सूचना मिली थी, जिस पर टीम मौके पर पहुंची और शव को नहर बाहर निकाला और शिनाख्त के लिए लोहारू अस्पताल में लाया गया। जिसकी पहचान गांव सिंघानी निवासी संजय के रूप में हुई। उन्होंने कहा कि इस मामले में परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static