प्रदेश की सभी जर्जर की नहरों, चैनल व डिस्ट्रीब्यूरों का कार्य किया जाएगा युद्धस्तर पर: सिंचाई मंत्री, कांग्रेस पर साधा निशाना
punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2024 - 07:58 PM (IST)
भिवानी (अशोक भारद्वाज) : हरियाणा की सिंचाई एवं महिला बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने आज भिवानी जिला के गांव भुरटाना में आंगनबाड़ी केंद्र व भुरटाना माईनर पर चल रहे सफाई कार्य का औचक निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को कार्य की बेहतरी के लिए आदेश दिए। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न अधिकारियों को साथ लेकर ग्रामीणों की बिजली, पानी, गली, सडक़ निर्माण संबंधी समस्याएं सुनी तथा उनका मौके पर ही निपटान किया। इसके साथ ही सिंचाई मंत्री ने तोशाम विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन के लगभग गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी।
सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि सिंचाई विभाग के तहत आने वाली कैनाल, चैनल व सभी डिस्ट्रीब्यूटरी जो जर्जर हालत में हैं उनका मुरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री चौ. बंसीलाल के कार्यकाल में दक्षिण हरियाणा में पीने व सिंचाई के पानी की आपूर्ति के लिए शुरू की गई लिफ्ट इरीगेशन व्यवस्था को दुरूस्त करने का कार्य किया जा रहा है तथा अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि दक्षिण हरियाणा सहित पूरे प्रदेश की नहरों की देखरेख को बेहतर किया जाए तथा नहरों के टेल तक पानी पहुंचाना भी सुनिश्चित किया जाए।
केबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि प्रदेश के डार्क जोन वाले ब्लॉकों में पानी के लेवल को ऊपर उठाने के लिए पौंड अथोरिटी के माध्यम से जमीन के नीचे के पानी को रिचार्ज करने का करने का काम किया जा रहा है। इसको लेकर अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश भी दिए गए है। वही केबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने तोशाम विधानसभा क्षेत्र को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में बताया कि इस विधानसभा क्षेत्र में पीने के पानी की व्यवस्था को जनस्वास्थ्य विभाग से मिलकर दुरूस्त करवाया जा रहा है तथा हल्के के प्रत्येक गांव में ग्रामीणों की मांग अनुसार विकास कार्य तेजी से करवाए जाएंगे।
केबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने झारखंड व महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एक प्रश्र के जवाब में कहा कि भाजपा इन राज्यों में भी टॉप पर रहेगी। उन्होंने कांग्रेस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अभी तक हरियाणा कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष भी तय नहीं कर पाई है। वही हरियाणा कांग्रेस का संगठन भी तैयार नहीं है। ऐसे में यह पार्टी कैसे लोगों की आवाज उठा पाएगी। वही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उन्हे बहुत मान-सम्मान दिया है। वे भी पार्टी को मजबूत कने करने का कार्य करेंगी तथा लोगों की समस्याओं का निपटान करेंगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)