नमाज पढ़ने गए व्यक्ति की हुई मौत, परिजनों ने कहा- हमें नहीं करवाना पोस्टमार्टम, ये अल्लाह की मर्जी

punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2024 - 03:26 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत जिले के सिवाह गांव के पास पीर बाबा की मस्जिद पर नमाज पढ़ने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। स्थानीय पुलिस शव को अज्ञात समझकर जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लेकर आई। जहां मृतक की पहचान विद्यानंद कॉलोनी निवासी तैयब के रूप में हुई। सूचना मिलने पर उनके परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। परिजनों ने पुलिस से कहा कि वह मृतक का पोस्टमार्टम नहीं करवाना चाहते। उन्हें शव दफनाने के लिए ऐसे ही चाहिए।

मस्जिद से निकलते ही अचानक गिरा नीचे 

मृतक के परिजन शहजाद, नईम, अब्दुल कादिर, मोहम्मद साजिद ने बताया कि मृतक तैयब की उम्र करीब 45 साल थी। वह विद्यानंद कॉलोनी में परिवार समेत रहता था। शुक्रवार को तैयब जुम्मे की नमाज पढ़ने के लिए सिवाह गांव में पीर बाबा की मस्जिद पर गया था। जैसे ही तैयब नमाज पढ़ने के बाद मस्जिद से निकल रहा था तो वह अचानक गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। माना जा रहा है कि तैयब की मौत हार्ट अटैक या हार्ट फेल्योर की वजह से हुई है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static