पानीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, झुलसने से एक की मौत, मजदूरों में मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Friday, Jan 09, 2026 - 05:48 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत के सेक्टर-25 में स्थित गोल्डन टेरी टॉवल प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस आग में झुलसने से एक कर्मचारी के मौत हो गई। जबकि अन्य मजदूरों को समय रहते बाहर निकल गए। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के फर्स्ट फ्लोर पर आग लगी थी। फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल सका।

जानकारी के अनुसार, सेक्टर-25 में एक फैक्ट्री में शुक्रवार को अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई। सभी मजदूर समय रहते फैक्ट्री से बाहर निकल गए। लेकिन एक कर्मचारी इस भीषण आग की चपेट में आ गया। आग से झुलसने से उसकी मौत हो गई। 

PunjabKesari

सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर सामान्य अस्पताल के मोच्युरी में रखवा दिया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static