हरियाणा में दर्दनाक हादसा: हाइड्रा मशीन ने दो मजदूरों को कुचला, बिखर गए परिवार...
punjabkesari.in Wednesday, Jan 07, 2026 - 12:31 PM (IST)
पानीपतः हरियाणा के पानीपत जिले के सनौली से मंगलवार की देर रात गन्ने की छिलाई करने के बाद लौट रहे दो मजदूरों को नवादा गांव के पास लघुशंका करने के दौरान तेज रफ्तार से आ रही हाइड्रा मशीन ने कुचल दिया, जिससे कैराना के दभेड़ी खुर्द गांव के रहने वाले प्रमोद और उसके साथी कौसर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि देवेंद्र ने भागकर जान बचाई। सूचना मिलने पर परिजन सनौली के लिए रवाना हो गए।
कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव दभेड़ी खुर्द के पूर्व प्रधान मुंशाद अली चौहान ने बताया कि उनके गांव के प्रमोद (28), देवेंद्र (30) तथा कौसर (29) ने हरियाणा के पानीपत जिले के सनौली थाना क्षेत्र के राणा माजरा में गन्ने की छिलाई का ठेका लिया हुआ था। मंगलवार देर रात करीब 8:30 बजे तीनों एक बाइक से अपने घर लौट रहे थे। तभी सनौली–नवादा मार्ग पर प्रमोद और कौसर लघुशंका के लिए बाइक से उतर गए।
इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही हाइड्रा मशीन ने दोनों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक के पास खड़े देवेंद्र ने भागकर अपनी जान बचाई। चालक हाइड्रा छोड़कर मौके से भाग गया।