Haryana: रेप केस में 10 साल की सजा काट रहा था सजा, पैरोल पर आया बाहर पर नहीं लौटा जिंदा जेल...

punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 05:37 PM (IST)

भिवानी: हरियाणा के भिवानी जिले के गांव खरक कलां में शुक्रवार को पैरोल पर आए एक कैदी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान गांव के ही निवासी करीब 50 वर्षीय मनबीर के रूप में हुई है, जो रेप केस में 10 साल की सजा काट रहा था।
सूचना मिलने पर खरक कलां पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने मृतक के बेटे श्यामवीर के बयान दर्ज कर इत्तफाकिया कार्रवाई की है।

 चौकी इंचार्ज एसआई वीरेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह सूचना मिली थी कि गांव खरक कलां निवासी मनबीर ने खेत में जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया है। परिजनों ने उसे तत्काल भिवानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static