शादी का झांसा देकर मंदबुद्धि युवक की अपहरण के बाद हत्या, मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2023 - 03:41 PM (IST)

पलवल(रुस्तम जाखड़): जिले के उपमंडल हथीन में एक युवक को शादी का झांसा देकर घर से अपहरण कर ले जाने के बाद उसकी चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मृतक युवक के भाई के बयान पर आरोपियों के खिलाफ अपहरण कर हत्या करने के अलावा विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी गांव पौंडरी निवासी दीपक व जनौली निवासी मिंटू को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी ने बताया की शव को अलावलपुर नहर की पटरी से बरामद कर सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया है।

वहीं गांव पौंडरी निवासी जोगेंद्र पुत्र फकीरा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया की उसके मंदबुद्धि भाई सुरेंद्र को गांव निवासी दीपक पुत्र रामप्रसाद व एक अन्य व्यक्ति ने 19 जुलाई को उसे शादी करवाने का झांसा दिया और उसे लेकर फरार हो गए। जिसके बाद उसकी लगातार तलाश की जा रही थी। इस दौरान दीपक पुत्र रामप्रसाद के घर वालों से बात की तो उन्होंने भी मेरे भाई के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जिसके बाद 22 जुलाई को मुझे सूचना मिली की दीपक ने अपने साथियों के साथ मिलकर मेरे भाई को कट्टे के बल पर अपहरण कर लिया और उसकी हत्या कर दी।

वहीं मृतक सुरेंद्र की भाभी धर्मबती ने बताया की हत्यारों के परिजन हमें जान से मारने की धमकी दे रहे है। कुछ आरोपी अभी पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं। जिनसे हमारे परिवार को खतरा है। उन्होंने कहा की पकड़े गए मुख्य आरोपी के भाई और पिता हमें धमकी दे रहें है।  

एसएचओ मनोज कुमार ने बताया आरोपी दीपक को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर ले लिया गया है और दूसरे आरोपी मिंटू को पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। ताकी पूरी घटना का खुलासा हो सकें। उन्होंने बताया कि पूछताछ में अपहरण कर हत्या करने के पीछे 6 महीने पहले मृतक और आरोपियों में हुई कहासुनी बताई जा रही है। पूरे मामला का खुलासा रिमांड के दौरान होगा। फिलहाल मामले की जांच चल रही हैं।  

                        (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static