संदिग्ध परिस्थितियों में 7 माह की गर्भवती महिला ने लगाया फंदा

punjabkesari.in Thursday, Apr 18, 2019 - 12:21 PM (IST)

करनाल (नरवाल): सैक्टर-7 निवासी महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर में फंदा लगा लिया। महिला 7 माह की गर्भवती थी । सुबह जब परिजन कमरे में पहुंचे तो विवाहिता फंदे पर लटकी हुई थी।  घटना की सूचना मिलते ही सैक्टर-6 चौकी पुलिस इंचार्ज जय नारायण साथियों सहित मौके पर पहुंचे। 

पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर मैडीकल कालेज में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतका के परिजनों की शिकायत पर पति व देवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी अभी फरार है। पुलिस अधिकारी जय नारायण ने बताया कि दीपिका की शादी साहिल से हुई थी। साहिल मंडी में आढ़त का काम करता था और 12वीं पास था जबकि दीपिका एम.एससी. पास थी और एक स्कूल में टीचर थी।

परिजनों ने शिकायत में बताया कि साहिल शराब पीकर दीपिका से मारपीट करता था। मंगलवार रात भी दोनों में झगड़ा हुआ था। बुधवार सुबह करीब 5 बजे दीपिका ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगा लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static