हुडा कार्यालय कैथल का औचक निरीक्षण, फाइलो में मिली ताश की गड्डियां

punjabkesari.in Thursday, Jun 20, 2019 - 01:29 PM (IST)

कैथल(सुखविंद्र सैनी): हुडा कार्यालय कैथल में आए दिन अधिकारियों के खिलाफ मिल रही शिकायतों को देखते हुए सी.एम. सैल के प्रोजैकट डायरेकटर रॉकी मितल ने हुडा कार्यालय व वन विभाग का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालय में 10 बजे तक न तो इस्टेट ऑफिसर, न एस.डी.ओ. और न ही कोई जे.ई. पहुंचा था, जबकि काम करवाने आए लोगों की भीड़ लगी हुई थी।
PunjabKesari
बता दें कि हरियाणा में सरकारी कार्यालयों का समय सुबह 9 बजे का है, लेकिन अधिकारी 10 बजे के बाद ही कार्यालय में पहुंच रहे हैं वहीं जब रॉकी मितल कार्यालय के कमरों में पहुंचे तो वहां फाइलों में  ताश की गड्डियां मिली। इस संबंध में जब उऩके द्वारा अधिकारियों से जवाब मांगा गया तो उऩके पास इसका कोई जवाब नहीं था। उऩ्होंने कहा कि कुछ कर्मचारी सरकार को बदनाम करने का काम कर रहे हैं, ऐसे लापरवाह एवं लेट आने वाले कर्मचारियोंं पर कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को लिखा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static