औद्योगिक क्षेत्र की फैक्टरी में लगी भयानक आग, कुछ ही देर में पूरा प्लांट हुआ राख

punjabkesari.in Sunday, May 17, 2020 - 04:48 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी) : सोनीपत के कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में बार्डर के पास एक फैक्टरी के कोने में अस्थाई रूप से बनाए गए सैनेटाइजर प्लांट में भीषण आग लग गई। कैमिकल होने के कारण आग तेजी से फैली और पूरे प्लांट को राख कर दिया। गनीमत यह रही कि पास के ही गैस प्लांट तक आग की लपटें नहीं पहुंची, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं, दमकल की गाडिय़ों ने पानी की बौछारें चलाई तो कैमिकल फैलता चला गया और आग बढ़ गई। 

PunjabKesari

वहीं दमकल कर्मियों ने आग बुझाने के लिए फोम का इस्तेमाल किया, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। दमकल की करीब 7 गाडिय़ों की मदद से 2 घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया। आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Related News

static