खेलते समय आठ साल के बच्चे के साथ बुरा हादसा,  गले में चुन्नी अटकी और हो गई मौत...

punjabkesari.in Saturday, Dec 27, 2025 - 06:42 PM (IST)

फरीदाबाद : सारन थाना क्षेत्र की पर्वतीय कालोनी में बृहस्पतिवार रात को खेलते समय आठ साल के बच्चे को चुन्नी से फंदा लग गया, जिससे बच्चा अचेत हो गया। स्वजन ने इलाज के लिए उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। पर्वतीय कालोनी में रहने वाले दिलीप कुमार आढ़ती का काम करते हैं। उनके तीन बच्चे हैं, जिसमें दो बेटे और एक बेटी शामिल है। बृहस्पतिवार रात को उनका सबसे छोटा बेटा निशांत कमरे में खेल रहा था। 

दिलीप पास में बैठकर मोबाइल पर अपने काम का हिसाब करने में लगे हुए थे। निशांत ने चुन्नी का एक सिरा खिड़की पर और दूसरा अपने पेट पर बांधा हुआ था। वह खुद बेड पर चढ़ा हुआ था। बताया जा रहा है कि खेलने के दौरान ही निशांत का बेड से पांव फिसल गया, जिससे चुन्नी उसके गले में आकर अटक गई।

पास में ही बैठे दिलीप का अपने बेटे पर ध्यान नहीं गया। करीब 10 मिनट बाद दिलीप ने देखा कि निशांत बेहोश पड़ा है। उन्होंने गले से फंदा निकाला और बेटे को लेकर अस्पताल गए। इस दौरान उन्होंने सदस्यों को मामले की जानकारी दी। निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निशांत की मौत हो गई। मामले के जांच अधिकारी दुलीचंद ने बताया कि बच्चे के खेलने के दौरान यह हादसा हो गया। चुन्नी का फंदा लगने की वजह से बच्चे का दम घुट गया। शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया गया है।

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static