कैथल में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत...इलाके में शोक
punjabkesari.in Wednesday, Jan 28, 2026 - 12:23 PM (IST)
कैथल(अमनदीप पिलानिया): कुरुक्षेत्र रोड स्थित नेशनल हाईवे-152 के समीप सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मृतकों की पहचान चिरंजीव कॉलोनी निवासी 74 वर्षीय देवराज, उनकी पत्नी 72 वर्षीय उषा और 45 वर्षीय बेटे सचिन के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवराज का शाहाबाद के एक निजी अस्पताल में किसी बीमारी का इलाज चल रहा था। सोमवार को वे अपनी पत्नी और बेटे के साथ इलाज करवाकर कार से कैथल लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार नेशनल हाईवे-152 के नजदीक पहुंची, अचानक सामने एक पशु आ गया। चालक के संभलने से पहले ही कार पशु से टकरा गई और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को तुरंत कैथल के नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया। सदर थाना एसएचओ रमेश चंद्र ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह हादसा अचानक पशु के सामने आने के कारण हुआ प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने इत्तेफाकिया मौत की धाराओं के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस हृदयविदारक घटना से चिरंजीव कॉलोनी सहित पूरे शहर में मातम पसरा हुआ है। पड़ोसी और परिजन सदमे में हैं। एक साथ परिवार के तीन सदस्यों की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।