कैथल में 9 साल की बच्ची द्वारा बच्चे को जन्म देने का केस, DSP ने बयान जारी कर बताई सच्चाई, जानिए पूरा मामला...

punjabkesari.in Tuesday, Jan 20, 2026 - 07:23 PM (IST)

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफ़ॉर्म पर 9 साल की बच्ची द्वारा एक बच्चे को जन्म देने की ख़बर बहुत ज़्यादा वायरल हो रही है। खबर में एक महिला पुलिस अधिकारी जो इस वक़्त कैथल के सिटी थाना की प्रभारी है, की एक स्पीच भी है जिसमें वे कह रही है कि मेरे सामने एक मामला आया था जिसमें 9 साल की बच्ची को उसके 11 साल के भाई ने प्रेगनेंट कर दिया। उसके बाद बच्ची ने एक बच्चे को भी जन्म दिया। उस वीडियो में साथ में एक नौ साल की बच्ची नवजात शिशु के साथ दिखाई दे रही है। 

असल में इस घटना में किसी प्रकार की कोई सच्चाई नहीं है। सिटी थाना SHO गीता की स्पीच लगभग एक साल से ज़्यादा पुरानी है जोकि उन्होंने महिला सुरक्षा को लेकर किसी सेमिनार में दी थी। उसको इस्तेमाल करके और एक बच्ची व नवजात शिशु का वीडियो साथ में लगाकर सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल किया जा रहा है।  

ऐसा कोई मामला नहीं, खबर पूरी तरह से फेक है : DSP 

PunjabKesari

इस मामले पर कैथल पुलिस की तरफ से DSP ललित कुमार ने बयान जारी करते हुए कहा है कि कैथल में इस तरह का कोई मामला सामने नहीं आया है। हमने कैथल के सभी थानों से इस चीज की जांच करवा ली है। कैथल पुलिस में इस तरह का कोई मामला नहीं है। खबर पूरी तरह से फेक है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static