सोनीपत में धू-धूकर जली पराली से भरी ट्राली, मौके पर मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 09:55 PM (IST)

सोनीपत : सोनीपत जिले के गांव शहजादपुर में सोमवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब पराली से भरी एक ट्रॉली अचानक आग की चपेट में आ गई। आग इतनी तेजी से फैल गई कि कुछ ही मिनटों में ट्रॉली पूरी तरह आग का गोला बन गई। मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

घटना के दौरान चालक सचिन ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत ट्रैक्टर को ट्रॉली से अलग कर दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हालांकि ट्रॉली और उसमें भरी लगभग 4 एकड़ की पराली पूरी तरह जलकर राख हो गई। बताया जा रहा है कि सचिन पिछले 4 वर्षों से खेतों से फसल अवशेष और चारा दिल्ली सप्लाई करने का काम करता है।

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 4–5 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। टीम ने आग पर काबू पाने के लिए तेजी से कार्रवाई की और आग को आसपास के खेतों व घरों तक फैलने से रोक दिया। हालांकि दमकल कर्मियों के पहुंचने तक अधिकांश पराली जल चुकी थी। इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static