सोनीपत में ठगों को हथकड़ी लगाकर कराई परेड, QR कोड साउंड बॉक्स ठीक करने के बहाने ठगे 2.23 लाख

punjabkesari.in Monday, Jan 12, 2026 - 05:13 PM (IST)

सोनीपत (ब्यूरो) : थाना राई पुलिस ने सब्जी विक्रेता से क्यू, आर. कोड साऊंड बॉक्स ठीक करने और बदलने के नाम पर धोखाधड़ी कर 2,23,220 रुपए निकालने के मामले में 2 आरोपियों योगेंद्र और हरेंद्र दोनों निवासी गांव कानौदा, जिला झज्जर को गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस ने आरोपियों की पहचान के लिए उनकी शिनाख्त परेड भी करवाई।

पुलिस ने बताया कि 6 अक्तूबर 2025 को नंदलाल पुत्र सोनपाल, निवासी गांव रामबाग जिला अलीगढ़ (वर्तमान में बढ़मलिक, सोनीपत) ने शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित जठेड़ी रोड पर सब्जी की रेहड़ी लगाता है। 4 अक्तूबर की शाम को स्कूटी पर आए 2 युवकों ने क्यू.आर. कोड स्कैनर ठीक करने का झांसा देकर उसका फोन अपने पास ले लिया। बाद में फोन और सिम के साथ छेड़छाड़ कर उसके खाते से 2,23,220 रुपए निकाल लिए। जांच उपनिरीक्षक सतीश के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static