हरियाणा का एक अनोखा मंदिर, जहां मिलता है "दूधो नहाओ पूतो फलों" का आशीर्वाद
punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 02:25 PM (IST)

अंबाला (अमन): अंबाला शहर स्तिथ मां दुखभंजनी मंदिर उत्तरी भारत में एक ऐसा मंदिर है जहा मां का स्नान दूध से किया जाता है। शहर स्तिथ मां के मंदिर में हर तीसरे नवरात्रे यानी मां चंद्रघंटा के दिन मां का दूध से स्नान करवाया जाता है, ऐसी मान्यता है की जो भी महिला भक्त आज के दिन पूरी श्रद्धा के साथ मां का स्नान दूध से करवाता है उसे "दूधो नहाओ पूतो फलों" का आशीर्वाद मिलता है।
आज सुबह से भी भक्त मंदिर आकार मां का दूध स्नान करवा रहे है, कुछ तो मां के भजनों पर नाचते और झूमते भी दिखाई दिए। इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए मंदिर के पंडित पंकज ने बताया की नवरात्रे के पवन अवसर चल रहा है, आज तीसरे नवरात्रे के दिन मां का दूध से स्नान किया जाता है, ये प्रथा सदियों से चलती आ रही है। इसके बाद मां की पालकी पूरे शहर में निकाली जाएगी और फिर कल मां का ताज पोषी कार्यक्रम किया जायेगा जो सिर्फ उच्च मंदिरों में किया जाता है।