Haryana: पति के अवैध संबंध, मुझे घर से निकालना चाहता है... परेशान महिला आत्महत्या करने पहुंची ओटू हैड
punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 11:03 AM (IST)
 
            
            रानिया: ओटू हैड पर शुक्रवार दोपहर गांव कुताबढ़ की एक महिला ने छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस व ओटू इंचार्ज ने प्रयास करके महिला को बचाया। आत्महत्या करने आई महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप जड़े हैं। महिला ने हाथ में कुल्हाड़ी ली हुई थी। काफी देर तक महिला वहां चीखती चिल्लाती रही।
महिला मंजीत कौर ने कहा कि उसके पति के दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध हैं। पति मुझे घर से निकालना चाहता है। उसने पुलिस में इस संबंध में शिकायत भी दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। दीवाली वाले दिन उसकी ननद व मामा ससुर ने उसके साथ झगड़ा किया। पति ने उसे कमरे में बंद कर दिया व मुझ पर झूठे आरोप लगाता है। मैंने सरपंच को भी फोन किया था। मेरी जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो यह कदम उठाया।
 


 
                     
                             
                            