स्कूटी सवार महिला ने 3 लड़कियों को टक्कर मारी, एक की दर्दनाक मौत, गुरुद्वारे जा रही थीं मत्था टेकने

punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 04:51 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला कैंट के राय बाजार क्षेत्र में 2 दिन पहले एक्टिवा सवार महिला ने 3 लड़कियों को टक्कर मार दी। इस टक्कर में हादसे में तीनों घायल हुईं, जिनमें 16 वर्षीय मुस्कान की हालत गंभीर थी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां आज उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

मुस्कान की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही और पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में हंगामा कर दिया। 

गुरुद्वारे में मत्था टेकने जा रही थी किशोरी

परिजनों ने बताया कि मुस्कान गुरुद्वारा मत्था टेकने जा रही थी, तभी स्कूटी सवार महिला ने 3 बच्चियों को रौंद दिया। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि समय पर इलाज मिला होता तो बच्ची की जान बचाई जा सकती थी। परिवार ने पुलिस से कठोर कार्रवाई की मांग की।

स्कूटी सवार महिला की तलाश

बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। अधिकारियों ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि पोस्टमार्टम के बाद कानूनन कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आश्वासन के बाद परिजनों ने हंगामा समाप्त किया। फिलहाल पुलिस स्कूटी सवार महिला की तलाश कर रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static