Rewari में मिला महिला का गला सड़ा शव, रेप के बाद हत्या की आशंका
punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2024 - 08:10 AM (IST)
रेवाड़ी: रेलवे जंक्शन के पास लोको शेड की ओर दीवार के पास एक महिला का गला-सड़ा शव बरामद हुआ। आशंका जताई जा रही है कि दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या कर शव को फेंका गया है। लोगों ने इसकी सूचना जीआरपी को दी। सूचना पाकर जीआरपी टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेने के बाद शिनाख्त के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया। जीआरपी मामले की जांच कर रही है।
रेलवे स्टेशन की दीवार के पास से दुर्गंध आती देख लोगों ने वहां जाकर देखा तो एक महिला का शव पड़ा हुआ था। शव बुरी तरह सड़ चुका था। लोगों ने इसकी सूचना जीआरपी को दी। सूचना मिलने के बाद जीआरपी ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में ले लिया। सीन ऑफ क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया। जीआरपी ने शव की शिनाख्त कराने के प्रयास किए, परंतु उसकी पहचान नहीं हो सकी। आशंका जताई जा रही है कि महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद शव को फेंका गया है। बाद में जीआरपी ने शव को अस्पताल में रखवा दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।