अंडर 19 वर्ल्ड कप में चौके-छक्के बरसाएगा हरियाणा का ऑलराउंडर छोरा, IPL में RCB के लिए पहले हो चुका सिलेक्शन

punjabkesari.in Monday, Dec 29, 2025 - 07:11 PM (IST)

सिरसा(,सतनाम):  कनिष्क चौहान सिरसा के शाह सतनाम बॉयज कॉलेज में बीए सेकेंड ईयर के स्टूडेंट हैं। वह सालों से डेरे के स्टेडियम में ही प्रैक्टिस कर रहे हैं। पहले उसका परिवार भी सिरसा में शिफ्ट हो गया था। बाद में उसका परिवार झज्जर लौट गया। फ़िलहाल कनिष्क ही सिरसा में रहता हैं और अपनी प्रैक्टिस करता है। 16 दिसंबर को अबू धाबी में हुई IPL-2026 की मिनी ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 30 लाख रुपए के बेस प्राइस पर खरीदा। कनिष्क दाएं हाथ के बल्लेबाज व ऑफ-ब्रेक स्पिन गेंदबाज हैं।

कनिष्क के पिता प्रदीप कुमार खेतीबाड़ी करते हैं और माता सरिता गृहिणी हैं। कनिष्क का जन्म 26 सितंबर 2006 को हुआ। वह परिवार के इकलौते बेटे हैं। कनिष्क ने बचपन से ही क्रिकेट में दिलचस्पी दिखाई। 4 साल की उम्र में ही गाजियाबाद में एकेडमी जॉइन की। 8 साल की उम्र में कनिष्क ने सिरसा में ट्रायल दिया। डेरा सच्चा सौदा में फैसिलिटी अच्छी थी, तो वहीं पर कोचिंग रेगुलर कर दी। बेटे की तैयारी के लिए साल 2014 में परिवार ने झज्जर से सिरसा शिफ्ट कर लिया। कनिष्क ने शाह सतनाम स्टेडियम में क्रिकेट खेलना शुरू किया।

करीब 14-15 साल की तपस्या के बाद कनिष्क को पहली बार इंटरनेशनल खेलने का मौका साल 2024 में मिला। जब अंडर-19 टीम में चयन हुआ। इंग्लैंड की टीम के साथ डेब्यू मैच खेला। कनिष्क ने इंग्लैंड में 5 वनडे मैच खेले, जिनमें 8 विकेट चटकाए। साथ ही 114 रन बनाए थे। इस प्रदर्शन के लिए कनिष्क को बेस्ट ऑल राउंडर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला।

इंग्लैंड के अपने पहले दौरे पर किए प्रदर्शन के आधार पर कनिष्क का चयन ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हुआ। फिर चैलेंजर ट्रॉफी और अफगानिस्तान के साथ खेले। उनमें परफॉर्मेंस के आधार पर ही अंडर-19 एशिया कप के लिए टीम में नाम आया।

कनिष्क ने अंडर-19 एशिया कप के लीग मुकाबलों में पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया। 14 दिसंबर को हुए मैच में उनके बल्ले से 48 रन निकले और 3 विकेट भी लिए। हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार मिला। अब वर्ल्ड कप टीम में चयन के पीछे यह प्रदर्शन आधार बना।

शाह सतनाम क्रिकेट एकेडमी, सिरसा के उभरते हुए प्रतिभाशाली युवा ऑलराउंडर कनिष्क चौहान का आईपीएल 2026 में आरसीबी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) की टीम में चौके-छक्के लगाते हुए नजर आएंगे। आईपीएल ऑक्शन में इस होनहार खिलाड़ी को आरसीबी ने बेस प्राइज 30 लाख रुपए में टीम में लिया है। युवा खिलाड़ी की इस बड़ी शानदार उपलब्धि को लेकर शाह सतनाम स्टेडियम के सभी सदस्यों में काफी खुशी देखने को मिल रही है। सिरसा टीम के कोच जसकरण सिंह सिद्धू ने बधाई दी। बता दें कि कनिष्क चौहान दुबई में खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम में खेल चुके है। पिछले दिनों पाकिस्तान के खिलाफ लीग मैच में बल्ले से 46 रन और गेंदबाजी में 3 विकेट झटक कर प्लेयर  ऑफ द् मैच रहे थे। 

वोल कनिष्क ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उसने अपने करियर की शुरुआत सिरसा के शाह सतनाम स्टेडियम से की थी काफी अच्छा सिरसा में स्टेडियम है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी टूर्नामेंट रही जिसमे उसका अच्छा प्रदर्शन रहा लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में टीम इंडिया का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा जिस वजह से वो फाइनल मैच हार गए लेकिन हार के कारणों का सबक लिया गया और उम्मीद है कि अगली टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया और मैं अच्छा प्रदर्शन करेंगे। 

 
 वोल शाह सतनाम क्रिकेट एकेडमी, सिरसा टीम के कोच जसकरण सिंह सिद्धू ने बताया कि अबू धाबी (यूएई) में आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन हुई है, जिसमें 1390 खिलाड़ियों (नेशनल और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी) ने रजिस्ट्रेशन कराया था और 359 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। शॉर्टलिस्ट किए गए कुल 359 खिलाड़ियों में से 247 भारतीय खिलाड़ी और 112 विदेशी खिलाड़ी थे। इनमें से युवा ऑलराउंडर कनिष्क चौहान को आरसीबी ने 30 लाख रुपए के बेस प्राइज पर अपने पाले में लिया है। ज्ञातव्य है कि कनिष्क मौजूदा समय में शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज, सिरसा में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है और वह पिछले 10 वर्षों से शाह सतनाम जी क्रिकेट एकेडमी, सरसा में खेल रहा हैं।

 
युवा ऑलराउंडर कनिष्क चौहान पिछले काफी समय से भारत की अंडर-19 टीम में खेल रहे है। आपको बता दें कि वह पिछले दिनों इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में भारत की अंडर-19 टीम की ओर से खेले जिसमें अंडर-19 यूथ वनडे श्रृंखला खेली गई जिसमें भारत ने इंग्लैंड को 3-2 से वनडे श्रृंखला में पराजित किया। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया में खेली गई वनडे श्रृंखला भारत ने 3-0 से अपने नाम की। दोनों श्रृंखलाओं में कनिष्क ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया। इसके बाद आईडीएफसी फर्स्ट बैंक अंडर-19 त्रिकोणीय सीरीज में चुने गए, उसमें भी भारत ने विजयी परचम लहराया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static