रेवाड़ी की रेलवे कॉलोनी में युवक ने किया सुसाइड, नौकरी की तलाश में आया था मृतक
punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 06:09 PM (IST)
रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : हरियाणा के रेवाड़ी रेलवे कॉलोनी में सोमवार सुबह एक युवक के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया। कॉलोनी के अंदर एक पेड़ पर 24 वर्षीय युवक नितिन का शव फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के एटा जिले का नितिन के रूप में हुई है।
जांच अधिकारी ओमप्रकाश के अनुसार सुबह करीब 11 बजे कंट्रोल रूम को घटना की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। सीन ऑफ क्राइम टीम को बुलाकर शव को पेड़ से उतारा गया और पोस्टमार्टम हेतु नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया।
पुलिस को मृतक के पास से मिले दस्तावेजों से पता चला कि नितिन अकेले ही नौकरी की तलाश में यूपी से रेवाड़ी आया था। हालांकि मृत्यु का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि मामला आत्महत्या का हो सकता है, लेकिन अंतिम पुष्टि परिजनों के बयान और जांच के बाद ही होगी। परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके रेवाड़ी पहुंचने के बाद आगे की पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर ही मामले का निष्कर्ष निकाला जाएगा। पुलिस पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)