गन्नौर के युवक की अपहरण के बाद हत्या, दिल्ली से बरामद हुआ शव...ऐसे हुई मृतक की पहचान
punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 03:07 PM (IST)
गन्नौर (कपिल शांडिल्य) : गन्नौर के गांव सांदल कला से बीती 10 दिसंबर को आदित्य नाम का युवक गायब हुआ था, जिसके बाद ग्रामीणों ने सुबह रोड जाम कर पुलिस प्रशासन पर ठोस कार्रवाई न करने के आरोप लगाए थे, लेकिन मामले में पुलिस ने आदित्य के शव को दिल्ली से बरामद कर लिया है। आदित्य की हत्या कर शव को मुनक नहर में फेंका गया था। वहीं पहले परिवार ने दाह- संस्कार से इंकार कर दिया था, लेकिन पुलिस के आला अधिकारियों के आश्वासन के बाद दाह संस्कार कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने मामले में जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव सांदल कला का रहने वाला आदित्य जिसकी आयु 21 साल थी। वह बीती 10 तारीख को रोजाना की तरह अपनी ड्यूटी से घर आया था और अपने नए मकान पर गया था, लेकिन वापिस नहीं आया था। इसके बाद परिवार और ग्रामीणों ने आज सुबह ही सड़क को जाम कर मामले में जल्द और ठोस कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन परिवार को पुलिस द्वारा सूचना मिली कि आदित्य की हत्या कर शव को मुनक नहर में दिल्ली के पास फेंका गया है और दिल्ली पुलिस ने शव को बरामद किया। दिल्ली पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौप दिया गया था, लेकिन शाम को आदित्य का शव घर पहुंचा तो परिजनों ने दाह संस्कार से इंकार किया और मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई। करीब 2 घंटे बाद पुलिस के अधिकारियों के आश्वासन पर दाह संस्कार करवाया गया। परिजनों ने बताया कि कपड़े से और चेहरे से पहचान की गई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि ठोस कार्रवाई होगी परिजनों ने मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।
वहीं मामले में जानकारी देते हुए एसीपी गनौर ऋषिकांत ने बताया कि आदित्य के शव को दिल्ली से बरामद किया गया है, उसके हाथ पैर बंधे हुए थे और माथे हाथ और कान पर चोट के निशान मिले हैं। दाह संस्कार करवा दिया गया है और मामले में जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर असल कारणों का खुलासा होगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)