हरियाणा में युवक ने लगाया फंदा, खुद पर केस दर्ज होने से था परेशान

punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2024 - 07:04 PM (IST)

फतेहाबाद: जिले के कस्बे टोहाना में एक युवक ने पेड़ से लटकर आत्महत्या कर ली। युवक खुद पर केस दर्ज होने के कारण परेशान रहता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों की शिकायत पर आठ लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 पुलिस को दी शिकायत में गांव लहरियां निवासी राजबीर ने बताया कि उसका भाई सुशील ताऊ के लड़के प्रमोद व ताऊ बलवंत के साथ गाड़ी में टोहाना जाने की बात कहकर घर से निकला था। इसके बाद सुशील गांव इन्दाछोई के पास कार से उतर गया और प्रमोद व बलवंत को कहा कि वह बाइक पर आता है। बाद में उन्हें पता चला कि सुशील बलियावाला हैड की तरफ गया था। बिजेन्द्र व प्रमोद दोनों बलियावाला हैड पर पहुंचे तो देखा कि सुशील की बाइक वहीं खड़ी थी। आसपास सुशील की तलाश की तो पाया कि सुशील हैड पर दोनों नहरों के बीच एक पेड़ पर फांसी पर लटका हुआ था।


शिकायतकर्ता राजबीर ने बताया कि सुशील व उसके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ गांव लहरियां के रामनिवास ने केस दर्ज करवाया हुआ है, जिस कारण सुशील उसी दिन से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। सुशील ने कई बार इन लोगों को बातचीत करके पंचायती तौर पर समझौते के लिए कहा, लेकिन मोनू उर्फ कुलभूषण, उसके पिता जयविन्द्र, संदीप, रामनिवास, यादविन्द्र, राजेश, विजयपाल, मांगेराम निवासी लहरियां ने सुशील से कहा कि उन्हें उसकी परेशानी से कोई मतलब नहीं। इन लोगों से परेशान होकर सुशील ने फांसी लगाकर आत्महत्या की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static